कोरोना वायरस के चलते पश्चिम बंगाल में 10 जून तक बंद रहेंगे स्कूल, सीएम  ममता बनर्जी ने की घोषणा
ममता बनर्जी (Photo Credits ANI)

कोलकाता: कोरोना वायर को लेकर पश्चिम बंगाल भी इसकी चपेट में हैं. प्रदेश में हालत को बिगड़ते देख ममता सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल को 10 जून तक के लिए बंद की घोषणा की है. ताकि इस महामारी से स्कूल के बच्चे संक्रमित होने से बच सके. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के 10 हॉटस्पॉट को 14 दिनों के लिए पूरी तरह से बंद करेगी, जहां से संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आये हैं. मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उन इलाकों के स्थानीय बाजारों और सभी सड़कों को बंद कर दिया जाएगा और किसी को भी इलाके में प्रवेश करने या अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. हालंकि वे कौन से क्षेत्र हैं उनकी तरफ से नहीं बताया गया है.

वहीं सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के 6 और नए मामले सामने आए हैं इस तरह प्रदेश में 11 अप्रैल तक कोरोना के कुल 95 सक्रिय मरीज हैं. वहीं, भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 137 है, जिसमें 16 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और कोरोना से राज्य में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना को लेकर लॉकडाउन पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा- घरों तक पुलिस पहुंचाएगी राशन, भोजन की नहीं होगी कोई कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID19) के कुल मामले 7,447 हो गए हैं, जिनमें 642 लोगों को इलाज के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,035 नए मामले आएं है 40 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना से कुल 239 लोगों की मौत हुई है. (इनपुट भाषा)