Jharkhand: स्कूल जाने के लिए जान जोखिम में डालते छात्र! उफनती नदी को रोजाना करना पड़ता है पार, झारखंड के चतरा जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू है.ऐसे में कई ग्रामीण भागों के पुल बारिश के कारण बह गए है तो वही कई जगहों पर पुल नहीं होने की वजह से स्कूली छात्रों को उफनती हुई नदियां या नाले पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है.

Credit-(X,@manoj28544)

चतरा, झारखंड: देश के कई राज्यों में भारी बारिश शुरू है.ऐसे में कई ग्रामीण भागों के पुल बारिश के कारण बह गए है तो वही कई जगहों पर पुल नहीं होने की वजह से स्कूली छात्रों को उफनती हुई नदियां या नाले पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड के चतरा जिले से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर स्कूली छात्रों समेत गांव के लोगों को उफनती नदी पार करके जाना पड़ रहा है. रोजाना स्कूल जाने के लिए छात्रों को इस उफनती नदी को पार करना होता है.अभी मानसून होने की वजह से रोजाना नदी का जलस्तर बढ़ता है और खतरा भी. ये मामला चतरा जिले के प्रतापपुर प्रखंड के हिंदियाखुर्द गांव का बताया जा रहा है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर @manoj28544 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Jharkhand: छात्रों की मजबूरी! जान जोखिम में डालकर कर रहे है टूटा हुआ ब्रिज पार, झारखंड के खूंटी जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO

उफनती नदी पार करके स्कूल जाते छात्र

रोजाना पार करनी पड़ती है नदी

बताया जा रहा है की प्राथमिक बिरहोर टोला सुरही स्कूल जान एके लिए इन्हें रोजाना इस उफनती नदी को पार करना पड़ता है. नदी पर ब्रिज नहीं होने की वजह से हर समय छात्रों की जान और ग्रामीणों की जान पर खतरा बना रहता है.

विकास कार्यों से दूर है गांव

बताया जा रहा है की हिंदिया खुर्द गांव और हिंदियाकला गांव नक्सलियों का सुरक्षित स्थान माना जाता था. जिसके कारण इसका कभी विकास ही नहीं हो पाया. अब जब नक्सली नहीं है, तब भी यहां पर विकास नहीं हुआ है.

 

Share Now

\