Pimpri-Chinchwad Accident: पिंपरी-चिंचवड में एक स्कुल बस और एक कार में भीषण टक्कर हो गई. जिसके कारण बस का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. इस हादसे बस में सवार दो विद्यार्थी घायल होने की जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है की तेज रफ़्तार बीएमडब्ल्यू कार ने स्कूल बस को टक्कर मार दी.
गनीमत है की इस सड़क हादसे में कोई जीवितहानि नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में लिया है. जबकि बीएमडब्ल्यू का चालक फरार है. ये भी पढ़े :Mumbai Road Accident: मुंबई में 28 वर्षीय युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान 7 दिन बाद मौत, तेज रफ़्तार कार ने मारी थी टक्कर
देखें वीडियो :
#WATCH | Maharashtra | A School Bus carrying 15 students collided with a car at BIT road in Pimpri-Chinchwad pic.twitter.com/M7odp7iGxN
— ANI (@ANI) July 29, 2024
बताया जा रहा है की पिंपरी-चिंचवड के सायंस पार्क परिसर के पास ये घटना हुई है. बस स्कुल के विद्यार्थियों को लेकर निकली थी. इस बस में 15 विद्यार्थी सवार थे. इसी दौरान तेज रफ़्तार कार सामने से आई और बस के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक मारा. लेकिन कार की रफ़्तार ज्यादा होने की वजह से कार ने बस को टक्कर मार दी.
इस घटना के बाद नागरिकों ने बस के पास दौड़ लगाई और विद्यार्थियों की मदद की. पुलिस भी मौके पर पहुंची है और कारचालक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.