SBI अपनी इन 6 ब्रांचों में लगाएगी ताला, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं इसमें
SBI (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के खाताधारकों के लिए जरुरी खबर है. अगर आपका खाता देश के बाहर है तो बंद करा लीजिए क्योंकि एसबीआई देश के बाहर अपनी छह शाखाओं को बंद करने जा रहा है.

एसबीआई ने अपनी ब्रांच चीन, श्रीलंका, ओमान, सऊदी अरब, फ्रांस और बोस्टन को बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही एसबीआई आने वाले तीन सालों में नॉन-कोर बिजनेस को भी समेटने जा रहा है. वित्त मंत्रालय की तरफ से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात की है. फिलहाल चीन और सऊदी अरब की शाखा 30 सितंबर 2018 तक बंद किया जा सकता है. वहीं ओमान, पेरिस, श्रीलंका और बोस्टन की शाखा को मार्च 2019 तक बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा एसबीआई की 10 अन्य शाखाओं की अभी समीक्षा की जा रही है. बैंक की तरफ से इन पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है.

बता दें की सरकारी बैंक फंसे हुए कर्ज और कॉर्पोरेट सेक्टर में बढ़ते लोन डिफॉल्ट्स की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से बैंको की बड़े लोन देने की क्षमता कम होते जा रही है और उनका पूरा ध्यान रीटेल बिजनेस की ओर चला गया है.