नई दिल्ली. बाबा भोलेनाथ के पवित्र महीने सावन की शुरुवात 28 जुलाई से हो गई है. आज सावन का पहला सोमवार है. वहीं सावन के पहले दिन मंदिर हर-हर महादेव की जयकारों से गूंज उठा. देशभर के मंदिरों में शिवभक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है. सभी अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने की कोशिश करता है. राजधानी दिल्ली, वाराणसी, बिहार, झारखंड, एमपी समेत कई शिव के प्रमुख मंदिरों में भक्त भगवान शिव को दूध और जल लिए चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि सावन का पहला सोमवार आज और दूसरा सोमवार 6 अगस्त, तीसरा सोमवार 13 अगस्त व चौथा सोमवार 20 अगस्त को होगा. वहीं इस बार का सावन महिना अगस्त 26 को खत्म होगा. मान्यता है कि सावन के माह में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं 11 अगस्त को देशभर में हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी. इसे सावन का पहला त्योहार माना जाता है.
Kanpur: Devotees offer prayers at Anandeshwar Temple on the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/R2HGookOei
— ANI UP (@ANINewsUP) July 30, 2018
प्राचीन मान्यता
शिवपुराण के अनुसार, सावन के पहले सोमवार को लेकर कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सावन के महीने में तपस्या की थी. माता पार्वती की इस तपस्या से खुश होकर भोलेनाथ ने उनकी मनोकामना पूरी कर दी. उसी के बाद यह भी माना जाता है कि सावन का महीना भोलेनाथ को बड़ा प्रिय है. कहा यह भी जाता है कि सावन के महीने में व्रत रखने वाली लड़कियों को मनपसंद वर की प्रप्ति होती है.