नई दिल्ली: एक वीडियो में तिहाड़ जेल में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करते हुए दिख रहा व्यक्ति फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है बल्कि एक कैदी है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया था कि जैन फिजियोथेरेपी करा रहे थे. Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल में मसाज करवाते दिखे केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन, CCTV वीडियो वायरल.
गौरतलब है कि शनिवार को ‘आप’ उस समय आलोचनाओं के घेरे में आयी थी जब जैन की जेल में कथित तौर पर मालिश कराते और लोगों से मिलते हुए एक वीडियो सामने आया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाए.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | CCTV video emerges of jailed Delhi minister Satyendar Jain getting a massage inside Tihar jail. pic.twitter.com/VMi8175Gag
— ANI (@ANI) November 19, 2022
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण फिजियोथेरैपी की सलाह दी गई थी, लेकिन भाजपा उनकी बीमारी का मजाक बना रही है. बहरहाल, सूत्रों ने दावा किया कि वीडियो में जैन की मालिश करते हुए दिख रहा व्यक्ति रिंकू नाम का एक कैदी है.
मनोज तिवारी का ट्वीट
Shameful @ArvindKejriwal 👎Doctors have confirmed that it is not Physiotherapy and moreover the
Person giving massage to Saryendra Jain in Tihar Jail is a rapist, accused under the POCSO, and not a physiotherapist as claimed and endorsed by you ! pic.twitter.com/WNNJL8wEJA
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 22, 2022
सूत्रों ने बताया, ‘‘वह दुष्कर्म तथा पोक्सो कानून के एक मामले में जेल में बंद है. रिंकू फिजियोथेरैपिस्ट नहीं है.’’ अभी आप ने इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है जबकि भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी की निंदा की है.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘‘शर्म करो अरविंद केजरीवाल. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि यह फिजियोथेरैपी नहीं है और तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा व्यक्ति बलात्कारी है, पोक्सो के तहत आरोपी है न कि फिजियोथेरैपिस्ट है जैसा कि आप बता रहे हैं.’’