महादेव सट्टा एप पर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महादेव सट्टा एप के पैनल चलाने वाले विश्वजीत राय और अतुल राय को एसीबी-ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने सोमवार को दुर्ग के खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला से हिरासत में लिया है. मामले में दो आरोपित फरार हैं. विश्वजीत राय पूर्व में जिम चलाता था, फिलहाल जिम बंद है. वहीं ईओडब्ल्यू की टीम ने फरीद नगर निवासी सद्दाम और भिलाई के बर्खास्त पार्षद के घर भी पहुंची. सद्दाम के घर पर ताला लगा था और पार्षद का भाई घर से भाग गया है.
Satta Matka King: सट्टा मटका का था राजा, मगर दर्दनाक था अंत, देखें पूरी कहानी.
ईओडब्ल्यू और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग 10 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. इसके अलावा पुणे में भी टीम की तफ्तीश जारी है. महादेव सट्टा एप के संचालक सौरभ चंद्राकर के करीबी यामंत चंद्राकर और ओमप्रकाश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है.
बता दें कि इससे पहले गंज थाना पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से सट्टा संचालित करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया था. दुर्ग निवासी यामंत चंद्राकर और ओमप्रकाश चंद्राकर को पुलिस ने पकड़ा और उनके पास से एक कार जब्त की गई. दोनों युवक कार में बैठकर सट्टा खिला रहे थे.
Satta Matka to DpBOSS in India: भारत में कैसे हुई सट्टा मटका की शुरुआत, जानें इसका इतिहास.
ये दोनों आरोपित ऑनलाइन महादेव सट्टा एप में मोबाइल से लोगों को सट्टा खिला रहे थे. यामंत चंद्राकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहता था और वर्तमान में भारत में रहकर महादेव सट्टा एप के लिए काम कर रहा था. यामंत एप में डिपॉजिट और विदड्रॉल का काम देखता था. वह व्हाट्सएप के माध्यम से महादेव सट्टा एप के खिलाड़ियों से पैसे का लेन-देन करता था.