महावितरण के कर्मचारी को गांव में बिजली के पोल से बांधकर पीटने की घटना सामने आई है. चंद्रपुर के घुग्गुस के नकोडा के सरपंच पर ये आरोप लगा है तो वही पिटाई होनेवाले कर्मचारी का नाम सुरज परचाके है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक़ महावितरण के कर्मचारी सूरज परचाके के पास उसगांव और नकोडा गांव का प्रभार है.हमेशा की तरह कर्मचारी उसगांव जा रहे थे.
इसी दौरान सड़क पर नकोडा के सरपंच किरण बंदुरकर ने कर्मचारी को रोका. बंदुरकर ने कर्मचारी से कहा की ,' डीपी का काम है नकोडा चलो. कर्मचारी ने आगे शिकायत में बताया की , नकोडा पहुंचने के बाद सरपंच ने मुझे मेरे ही गमछे से बिजली के पोल से बांधा और गांव के लोगों को जमा किया. करीब दो घंटो तक कर्मचारी को सरपंच ने बांधकर रखा.जब इस बारे में महावितरण के सहायक अभियंता नयन भटारकर को जानकारी मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर कर्मचारी को छुडाया. ये भी पढ़े :Nagpur Ex- Corporator’s Beating: बारिश का पानी घरों में घुसने के कारण गुस्साएं नागरिकों ने कर दी पूर्व नगरसेवक की पिटाई, नागपुर के हुड्केश्वर की घटना से हडकंप
इसके बाद सीधे दोनों लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के मुताबिक़ पिछले कई दिनों से नकोडा गांव में बिजली की समस्या चल रही है. इस गुस्से के कारण ये सब घटित हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद सरपंच फरार हो चूका है और उसकी खोजबीन शुरू है.
जानकारी के मुताबिक़ इस जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों में काफी आक्रोश है. अगर थोड़ी बहुत भी तेज हवा चल जाए तो बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. मानसून शुरू हो जाने के बावजूद बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना इसलिए हुई, क्योंकि उस वक्त बिजली सप्लाई चालू रहने के बजाय बाधित हो गई थी.












QuickLY