Nagpur Ex- Corporator's Beating: बारिश का पानी घरों में घुसने के कारण गुस्साएं नागरिकों ने कर दी पूर्व नगरसेवक की पिटाई, नागपुर के हुड्केश्वर की घटना से हडकंप
Credit -Pixabay

नागपुर में एक घटना सामने आई है. जिसमें बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने के कारण गुस्साएं लोगों ने पूर्व नगरसेवक के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस नगरसेवक का नाम दीपक चौधरी है. इस घटना में चौधरी जख्मी हो गए है.उनके सिर पर चोट लगी है. इस मामले में नागपुर शहर के हुड्केश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही दीपक चौधरी पर भी एनसी दाखिल की गई है. इस घटना के बाद परिसर में खलबली मच गई है.

जानकारी के मुताबिक़ जुना सुभेदार ले -आउट के परिसर में सीमेंट रोड का काम शुरू होने की वजह से बारिश का पानी लोगों के घरों में चला गया. इससे नागरिक काफी आक्रामक हो गए. इसको लेकर चौधरी और नागरिकों के बीच जमकर विवाद हुआ. इस विवाद के बाद मारपीट हुई. इस मारपीट में चौधरी जख्मी हो गए है. ये भी पढ़े :Congress Nana Patole: ‘मैं वाडेगांव में दर्शन के लिए गया था, और वहां मेरे पैर पर मिट्टी होने की वजह से पैर पर कार्यकर्ता ने पानी लाकर डाला, इसमें बीजेपी का इतना बवाल क्यों; नाना पटोले ने उठाएं सवाल-Video

इस घटना के बाद चौधरी ने बताया की कल बारिश के कारण सीमेंट की सड़क बह गई, नागरिकों के फ़ोन आने की वजह से मैं घटनास्थल पर पहुंचा और अधिकारी को भी बुलाया और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन इसी दौरान लोगों ने मेरे साथ गालीगलौज शुरू कर दी. जिसके कारण विवाद हुआ. चौधरी ने बताया की लोगों ने उन्हें पत्थर से मारा है.