नागपुर में जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते मौसम विभाग ने नागपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया. भारी बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई है. इसके साथ ही सैकडों लोगों के घरों में पानी भर गया है. शहर के रेलवे स्टेशन में भी पानी भरने की वजह से स्टेशन पर यात्रियों को भी परेशानी हो रही है.
शहर में मानसून से पूर्व नालियों की सफाई नहीं होने के कारण हर साल गटर और नालियां चोक हो जाती है. जिसके कारण बारिश का पानी सड़कों से बहता है और ये गंदा पानी लोगों के घरों में घुसता है.आप देख सकते है की घुटनों से ऊपर तक बारिश के पानी से सड़क के बीच से एक व्यक्ति अपनी साइकिल लेकर जा रहा है. मनीष नगर का ब्रिज हर साल की तरह इस साल भी डूब गया है. जिसके कारण यहां का यातायात ठप्प हो गया है. ये भी पढ़े :Nagpur Railway Station Video: शौचालय में बारिश से हुआ बुरा हाल, यात्रियों को गंदे पानी से जाकर करना पड़ रहा है इस्तेमाल, नागपुर के रेलवे स्टेशन का वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो :
मुसळधार पावसानंतर शहारत साचलेल्या पाण्यामुळे रस्ते जलमय, नागरिकांची कसरत. #NagpurRain pic.twitter.com/C6pUVR4ICn
— DD Sahyadri News | सह्याद्री बातम्या (@ddsahyadrinews) July 20, 2024
Nagpur Rain 🌧 #Nagpur @nmccommissioner https://t.co/QlN3N3bwAP
— AbhijitSingh Chandel (@Abhijitsing4U) July 20, 2024
शहर के निचले हिस्सों में भी पानी भर गया है. गटर का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है. पॉश एरिया में भी बड़े-बड़े घरों में पानी घुसने की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. तो झोपड़पट्टियों में लोगों के घरों का अनाज और कपड़े भी बारिश के पानी से खराब हो गए है. मौसम को देखते हुए स्कूलों और कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है. अगर इसी तरह से बारिश जारी रही तो हालात और विकराल हो सकते है.