Nagpur Rains: महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, दो अलग- अलग गांव में फंसे 39 लोगों को सेना की मदद से बचाया गया
नागपुर में भारी बारिश (Photo Credidts ANI)

मुंबई: कोरोना महामारी से महाराष्ट्र पहले से ही परेशान है. वहीं दो पिछले दो दिन से महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसकी वजह से लोग अलग- अलग इलाकों में फंस गए हैं. जिन्हें रविवार से ही एनडीआरएफ और सेना की मदद से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश की वजह से कुछ इसी तरह नागपुर (Nagpur) के गोंडपिपरी (Gondpipari) और अंबोरा गांव (Ambhora village) में फंसे बच्चे, महिलाओं समेत 39 लोगों को बचाया गया.

खबरों के अनुसार नागपुर में भारी बारिश की वजह से गोंडपिपरी और अंबोरा गांव में पानी भर गया. गांव में रहने वाले ज्यादातर लोगों किसी तरफ वहा से निकलकर सुरक्षित जगह चले गए. लेकिन इन दोनों गांव के बच्चे, महिलाएं समेत 39 लोग बारिश की वजह से फंस गए थे. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस की मदद से सेना के जवानों को दी गई.  जिसके बाद इन सभी लोगों को सेना की मदद से वहां से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश के कारण बिजली के खंभे में उतरा करंट, एक व्यक्ति की मौत

वहीं भारी बारिश की वजह से चन्द्रपुर के लदाज गांव में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया. ये लोग भी भारी बारिश की वजह से गांव में फंस गए थे.

बता दें कि पिछले दो दिन से नागपुर के साथ ही गढ़चिरौली में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से इस जिले के कई गांव भारी बारिश की वजह से डूब गए हैं. जिन्हें सेना और एनडीआरफ के मदद से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. नागपुर जिले की बात करे तो भारी बारिश के वजह से करीब 14,000 से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.