मुंबई: कोरोना महामारी से महाराष्ट्र पहले से ही परेशान है. वहीं दो पिछले दो दिन से महाराष्ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिसकी वजह से लोग अलग- अलग इलाकों में फंस गए हैं. जिन्हें रविवार से ही एनडीआरएफ और सेना की मदद से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश की वजह से कुछ इसी तरह नागपुर (Nagpur) के गोंडपिपरी (Gondpipari) और अंबोरा गांव (Ambhora village) में फंसे बच्चे, महिलाओं समेत 39 लोगों को बचाया गया.
खबरों के अनुसार नागपुर में भारी बारिश की वजह से गोंडपिपरी और अंबोरा गांव में पानी भर गया. गांव में रहने वाले ज्यादातर लोगों किसी तरफ वहा से निकलकर सुरक्षित जगह चले गए. लेकिन इन दोनों गांव के बच्चे, महिलाएं समेत 39 लोग बारिश की वजह से फंस गए थे. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस की मदद से सेना के जवानों को दी गई. जिसके बाद इन सभी लोगों को सेना की मदद से वहां से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: महाराष्ट्र के ठाणे में भारी बारिश के कारण बिजली के खंभे में उतरा करंट, एक व्यक्ति की मौत
Mahrashtra: Indian Army jawans rescued 39 persons including children & women from Gondpipari & Ambhora village of Nagpur, today. pic.twitter.com/kuvWoQsF6Q
— ANI (@ANI) August 31, 2020
वहीं भारी बारिश की वजह से चन्द्रपुर के लदाज गांव में फंसे लोगों को एनडीआरएफ की मदद से निकाला गया. ये लोग भी भारी बारिश की वजह से गांव में फंस गए थे.
Maharashtra: National Disaster Response Force rescues people trapped in flooded Ladaj village in the Chandrapur district of the Vidarbha region. pic.twitter.com/HuuQtG4qFN
— ANI (@ANI) August 31, 2020
बता दें कि पिछले दो दिन से नागपुर के साथ ही गढ़चिरौली में भारी बारिश हो रही है. जिसकी वजह से इस जिले के कई गांव भारी बारिश की वजह से डूब गए हैं. जिन्हें सेना और एनडीआरफ के मदद से निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. नागपुर जिले की बात करे तो भारी बारिश के वजह से करीब 14,000 से ज्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.