
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में बिजली नहीं भरने वालों के खिलाफ बिजली काटने का अभियान चल रहा है, इसके साथ ही बिजली चोरी करने की जांच भी की जा रही है. लेकिन कई शहरों में इन कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक घटना सहारनपुर जिले से सामने आ रही है. इस दौरान बिजली कर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज ग्रामीणों ने की है. ये घटना थाना रामपुर के मनिहारान इलाके के लंढौरा गांव में सामने आई है.
इस घटना का वीडियो बिजली कर्मचारी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया है. इस घटना के बाद बिजली कर्मियों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई. इस वीडियो सोशल मीडिया 'एक्स' पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए गई हुई टीम पर ये हमला किया गया.ये भी पढ़े:Punishment for Molesting a Girl: युवती से छेड़छाड़ के आरोप में परिजनों ने दी युवक को तालिबानी सजा! पैर बांधकर की पिटाई, सहारनपुर की घटना (Watch Video)
बिजली कर्मियों के साथ मारपीट
🚨 सहारनपुर ब्रेकिंग 🚨
बिजली विभाग की चेकिंग टीम के साथ मारपीट। लाइनमैन को सीढ़ी से गिराने की कोशिश। विद्युतकर्मी का गला दबाकर जान से मारने का प्रयास।
🎥 घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
📍 रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के लंढोरा गुर्जर गांव का मामला#Saharanpur… pic.twitter.com/X76wIY1hlh
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 4, 2025
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक़ बिजली चोरी के खिलाफ सहारनपुर जिले में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते सोमवार को बिजली विभाग के जूनियर इंजिनियर, लाइनमेन और दुसरे कर्मचारी लंढौरा गुर्जर गांव गए हुए थे. इस दौरान तालाब के पास अफजाल के घर जब जांच की जा रही थी तो महिलाओं और घर के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और जांच का विरोध करने लगे.इसके बाद भी कर्मचारी ने कार्रवाई जारी रखी. इसके बाद कनेक्शन काटनेवाले कर्मचारी के साथ मारपीट की गई.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वीडियो में देख सकते है की वीडियो बनानेवाले कर्मचारी के साथ एक बुजुर्ग शख्स गालीगलौज कर रहा है और बुजुर्ग शख्स हाथ में डंडा लेकर कई दूर तक दौड़कर उसे मारने के लिए पहुंचता है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.