Tiger 3 देखने गए फैंस ने थिएटर में फोड़े पटाखे, आतिबाजी पर Salman Khan ने कही ये बात
Salman Khan | YouTube

मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' के शो के दौरान एक मूवी थियेटर के अंदर पटाखे फोड़ने का मामला सामने आया है. पटाखे फोड़ने के बाद सिनेमा हॉल में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने बताया कि नासिक जिले में मालेगांव के एक फिल्म थिएटर में 'टाइगर 3' की स्क्रीनिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों ने पटाखे चलाए. अधिकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात को मालेगांव छावनी इलाके में स्थित मोहन सिनेमा की है. 'Tiger 3': 'टाइगर 3' में भरपूर एक्शन, रोमांच और थ्रिल लेकर पहुंचे सलमान खान!

सलमान खान के प्रशंसकों द्वारा पटाखे फोड़ते हुए एक वायरल भी वीडियो हो रहा है. वीडियो के बाहर आने के बाद मालेगांव पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 112 और 117 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

सलमान खान ने सिनेमा हॉल के अंदर पटाखे फोड़े जाने की घटना का संज्ञान लेते हुए एक्स पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "मैंने टाइगर 3 के दौरान थिएटर के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुना. यह खतरनाक है. खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें. सुरक्षित रहें."

सलमान खान ने कहा- यह खतरनाक 

अधिकारी ने बताया कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान प्रशंसकों के एक समूह ने थिएटर के अंदर पटाखे चलाए, जिससे फिल्म देख रहे लोगों के बीच डर का माहौल बन गया. अधिकारी के मुताबिक, पुलिस भारतीय दंड संहिता की धारा 435 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत) और 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.