World’s Highest Paid Employee: ₹48 करोड़ प्रतिदिन! जानें कौन है दुनिया का सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाला कर्मचारी?
Photo-X/@thind_akashdeep

World’s Highest Paid Employee: क्वांटमस्केप के पूर्व सीईओ जगदीप सिंह दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं, जिनकी प्रतिदिन की कमाई ₹48 करोड़ है. इलेक्ट्रिक वाहन (EV) इंडस्ट्री में उनकी सफलता, उनकी अच्छी शिक्षा और नेतृत्व ने उन्हें इस शानदार पद पर पहुंचाया हैं. जगदीप सिंह ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर्स और यूसी बर्कले के हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है.

2010 में क्वांटमस्केप की स्थापना से पहले, जगदीप ने सन माइक्रोसिस्टम्स और सिएना जैसी कंपनियों में काम किया. यहां उन्होंने वह अनुभव हासिल किया जिसने उन्हें एअरसॉफ्ट और इंफिनेरा जैसे सफल वेंचर्स शुरू करने में मदद की.

ये भी पढें: Ather 450X 2025 मॉडल आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में सबकुछ (Watch Video)

बैटरी टेक्नोलॉजी में देखे नए अवसर

उनके करियर का निर्णायक मोड़ तब आया जब उन्होंने बैटरी टेक्नोलॉजी में नए अवसर देखे. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने क्वांटमस्केप की स्थापना की, जो आज EV इंडस्ट्री में इनोवेशन के लिए जानी जाती है. क्वांटमस्केप को वोक्सवैगन और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स जैसे बड़े निवेशकों का समर्थन मिल चुका है. इस सहयोग ने कंपनी को बैटरी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

अब भी इनोवेशन के क्षेत्र में सक्रिय

2024 में, जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा देकर सिवा सिवारम को कंपनी का नया नेतृत्व सौंपा. हालांकि, वह अब भी इनोवेशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं और एक नई 'स्टेल्थ स्टार्टअप' के सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं, जो नए उद्योगों को बदलने की दिशा में काम कर रही है. जगदीप सिंह का वेतन पैकेज उनकी परफॉर्मेंस टारगेट्स पर आधारित था. उनकी सैलरी कंपनी की सफलता और EV सेक्टर में उनके विजनरी योगदान को दर्शाती है.