Average Salary Hike in India: 2023 में औसतन 10.4 फीसदी बढ़ेगा भारतीयों का वेतन, पढ़िए कर्मचारियों को खुश करनी वाली ये रिपोर्ट
Salary Increment Survey Report

Average Salary Hike in India: AON की वेतन वृद्धि सर्वेक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कंपनियों को 2023 में औसत वेतन में कम से कम 10.4% की वृद्धि की उम्मीद है, जो 2022 में अब तक दिए गए 10.6% से कम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 के लिए प्रतिशत के लिहाज से औसत वेतन वृद्धि अमेरिका, ब्रिटेन और जापान सहित अन्य बड़े देशों की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा है. Cyber Criminals Arrested: आकर्षक ऑफर्स के बहाने लोगों की करते थे ठगी, लालच देकर ऐसे फसाते थे, लखनऊ पुलिस ने किया अरेस्ट

वेतन में इतनी वृद्धि इससे पहले 2015 में देखी गई थी. कोरोना महामारी के बाद कारोबार में बेहतर ग्रोथ को देखते हुए एजेंसी ने इस तरह का अनुमान जताया है.

सर्वे के अनुसार लगभग आधी कंपनियां (46 फीसदी) 2023 में डबल डिजिट में इंक्रीमेंट देगी. 76 फीसदी कंपनियां 2023 तक अपने बिजनेस में अच्छा सुधार देख रही हैं.

भारत में Aon plc के ह्यूमन कैपिटल सोल्यूशन्स पार्टनर रूपनाक चौधरी के अनुसार कुछ सेक्टर महामारी पूर्व के स्तर की तरह डबल डिजिट में वेतन वृद्धि करेगी. हालांकि सभी क्षेत्र वैश्विक रूप से एक-दूसरे से जुड़े हुए है इसलिए सभी वेतन वृद्धि को लेकर सकारात्मक रुख अपनाएंगे. वहीं जिन कंपनियों का कारोबार घरेलू बाजार और मांग पर आधारित है उनके यहां 2023 में और अधिक वेतन वृद्धि देखी जा सकती है.

रूपंक चौधरी ने कहा “ वैश्विक मंदी और बढ़ती घरेलू मुद्रास्फीति के बीच भारत में दोहरे अंकों में वेतन वृद्धि का अनुमान लगाया गया है. यह भारत में कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन को दिखाता है. हालांकि उद्यमियों को अपने कार्यबल की लागत को देखते हुए इस पर निर्णय लेना चाहिए. उनको एक ऐसे दौर में जहां नौकरी छोड़ने की दर अधिक है अपनी बढ़ती लागत और वेतन वृद्धि में संतुलन रखना चाहिए."

इस सर्वे में कहा गया है कि 5 सेक्टर में सबसे अधिक वेतन वृद्धि देखने को मिलेगी. इनमें टेक्नोलाजी, ई-कॉमर्स, स्टार्टअप, आईटी, और वित्तीय संस्थान शामिल है, हालांकि पिछले दो दशकों में सबसे अधिक नौकरी छोड़ने की दर देखी जा रही हैं. 2022 की पहली छमाही में यह दर 20.3 फीसदी थी. जो 2021 के 21 फीसदी से थोड़ी ही कम है. नौकरी छोड़ने की यह दर वेतन वृद्धि पर दबाव डालती है.

आगे भी नौकरी छोडने की दर में 2022 के 15.7 फीसदी की बजाय 2023 में 17.5 फीसदी रहने का अनुमान है. Aon plc ने यह सर्वे 1300 कंपनियों और 40 सेक्टरों के बीच किया हैं.