Sakshi Malik's Allegations On Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) से विवाद के बीच रेसलर साक्षी मलिक ने एक बार फिर भाजपा नेता और पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली स्थित रेलवे कॉलोनी पहाड़गंज में उन्होंने पत्रकार वार्ता की, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों से बृजभूषण के आदमी फिर से एक्टिव हो गए हैं, इसी बीच उनकी मां सुदेश के पास एक कॉल आई जिसमें धमकी दी गई है.

उन्होंने कहा कि "हमें केवल संजय सिंह से समस्या थी. हमें नए महासंघ निकाय या तदर्थ समिति से कोई समस्या नहीं है. मैं पीएम मोदी, अमित शाह से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि संजय सिंह की WFI में कोई भागीदारी नहीं है. बृजभूषण सिंह मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं. हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.

साक्षी मलिक ने कहा, "सरकार ने नई फेडरेशन का निलंबन किया है, मैं उसका स्वागत करती हूं... बृजभूषण शरण सिंह पिछले 2-4 दिनों से हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम लोग बच्चों का हक मार रहे हैं और उनका भविष्य खराब कर रहे हैं। मैंने सन्यास ले लिया है और मैं चाहती हूं कि मेरे बाद आने वाली बच्चियां मेरा सपना पूरा करें... क्योंकि मैं नहीं चाहती कि हमारी वजह से किसी भी बच्चे या बच्चियों का कोई नुकसान हो... "

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)