Saharanpur Viral Video: यूपी के सहारनपुर में एक शादी समारोह के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया.यहां शेरपुर का रहने वाले दूल्हा दिलबहार गागलहेड़ी में निकाह के लिए बारात लेकर पहुंचा था. शादी का माहौल खुशियों से भरा हुआ था और निकाह की तैयारियां चल रही थीं. तभी एक लड़की वहां पहुंची और दूल्हे को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया. लड़की ने सभी को बताया कि वह दूल्हे की प्रेमिका है और केरल से आई है.
लड़की ने आरोप लगाया कि दिलबहार पिछले सात सालों से उसके साथ रिश्ते में था और उसने शादी का वादा किया था. इतना ही नहीं, दिलबहार ने उससे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और गर्भपात तक कराया.
ये भी पढें: VIDEO: यूपी के सहारनपुर में बड़ी लापरवाही, बारात के दौरान दूल्हे की कार पर गिरी पटाखों की चिंगारी, जलकर राख!
शादी के मंडप में बैठा था दूल्हा, तभी केरल से आ धमकी गर्लफ्रेंड
सहारनपुर
थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में दूल्हे दिलबहार की शादी समारोह के दौरान अचानक उसकी केरल से आई प्रेमिका के आने से हंगामा हो गया। दिलबहार, जो शेरपुर गांव का निवासी है, अपनी बारात लेकर गागलहेड़ी पहुंचा था। प्रेमिका ने पहुंचकर निकाह रुकवा दिया।#premika #Divorce #NikitaSinghania pic.twitter.com/SjKQN3RD0F
— khabar Chowk (@khabarchowk_) December 11, 2024
बिना दुल्हन वापस लौटी बारात
लड़की ने बताया कि दिलबहार केरल में फर्नीचर का काम करता था और वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी. उसने 30 नवंबर को दिलबहार के खिलाफ केरल पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लड़की के खुलासे के बाद दुल्हन के परिवार ने शादी तोड़ दी और दूल्हे दिलबहार और उसके पिता जुल्फान को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
पुलिस की प्रतिक्रिया
पुलिस ने दूल्हे और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सहारनपुर पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है. अगर शिकायत दर्ज होती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.