राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सचिन पायलट का ट्वीट- असम और बिहार के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए  सभी को एक साथ आने को कहा
सचिन पायलट (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: असम और बिहार में बाढ़ का तांडव जारी है. जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान बचाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में दोनों राज्यों की बाढ़ प्रभावित जनता सुरक्षित जगह जा रही है. ताकि वे बाढ़ से बच सके. इस बीच लोग बाढ़ पीड़ित लोगों के मदद के लिए लोगों से अपील का रहे हैं. कुछ इसी तरफ से राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) से बर्खास्त सचिन पायलट (Sachin Pilot ) ने भी बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति ट्वीट कर सहानुभूति जाहिर करने के साथ ही लोगों के मदद के एक साथ आने को कहा है. ताकि इस मुसीबत की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा सके.

बाढ़ प्रभावित लोगों के मदद को लेकर पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘असम तथा बिहार में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं. सिर्फ असम में ही 68 से अधिक लोगों की मौत हो गई तथा 36 लाख लोग प्रभावित हैं.’’उन्होंने लिखा, ‘‘मैं सभी भारतीयों से अपील करता हूं कि वे एक साथ आएं और भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के प्रयासों में योगदान दें.’’दोनों पदों से 14 जुलाई को हटाए जाने के बाद बीते चार दिनों में यह उनका पहला ट्वीट है. इसके पहले वे पद से हटाने के बाद पायलट ने मंगलवार को ट्वीट किया था, ‘‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’’. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी संग्राम जारी, अशोक गहलोत बोले-सचिन पायलट वापस आएंगे तो गले लगाऊंगा

बता दें कि असम में बाढ़ से 26 जिलों में 36 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संबंधी अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि दो व्यक्तियों की मौत बारपेटा में और एक व्यक्ति की मौत दक्षिण सालमारा जिले में हुई, कुल 105 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 26 की जान भूस्खलन की चपेट में आने के कारण गई. कुछ इस तरफ से बिहार में भी हाल है. बिहार में 60 से अधिक गांवों में बाढ़​ की चपेट में आ चुका है. हालत ऐसी हो गई है कि जिस तरफ देखो चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में लोग अपनी जान को बचाकर सुरक्षित जगह भाग रहे हैं.