पटना: बिहार के पटना में अटल जयंती समारोह के दौरान एक अप्रत्याशित विवाद देखने को मिला. महात्मा गांधी के प्रिय भजन "ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम" की प्रस्तुति पर कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई. यह घटना पटना के बापू सभागार में आयोजित अटल जयंती समारोह के दौरान हुई, जहां भोजपुरी गायिका देवी ने यह भजन गाया था.
Adani Group ने बिहार में 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान; 53,500 लोगों को मिलेगा रोजगार.
गायिका देवी ने मंच पर गांधीजी का प्रिय भजन गाया. जैसे ही भजन की लाइन "ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम" गाई गई, दर्शकों में कुछ लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि गायिका को मंच से माफी मांगनी पड़ी. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंच पर आकर विरोध जताया और "जय श्री राम" के नारे लगाए. इसके बाद गायिका देवी ने भजन प्रस्तुति बंद कर दी और कार्यक्रम से चली गईं.
प्रियंका गांधी ने की निंदा
इस विवाद पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा: "बापू का प्रिय भजन गाने पर बीजेपी नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया. यह बीजेपी की असहिष्णुता को दिखाता है. वे दिखावे के लिए गांधी और अंबेडकर को सम्मान देते हैं, लेकिन असल में उनका आदर नहीं करते."
प्रियंका गांधी का BJP पर हमला
बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया। "रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम" उनसे नहीं सुना गया।
दुनिया को दिखाने के लिए बापू को फूल चढ़ाते हैं लेकिन असल में उनके प्रति कोई आदर नहीं है। दिखावे के लिए बाबासाहेब अंबेडकर का… pic.twitter.com/jZJ1tL4t8y
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 26, 2024
लालू यादव की प्रतिक्रिया
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी इस घटना पर बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा:
"गांधीजी का भजन सुनकर बीजेपी के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. यह उनके ओछे और संकीर्ण सोच को दर्शाता है."
गायिका देवी की सफाई
गायिका देवी ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था. उन्होंने मंच पर अपनी प्रस्तुति के बाद माफी मांगते हुए कहा कि भजन गाने का मकसद केवल गांधीजी की शिक्षाओं को याद करना था.
इस विवाद ने बीजेपी पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक तरफ बीजेपी महात्मा गांधी के विचारों और योगदान को सम्मान देने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ उनके प्रिय भजन पर हुए इस विवाद ने विरोधाभास को उजागर किया है.