Snake Viral Video: पूरे विश्व में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई जहरीली होती हैं, जबकि कई जहरीली न होने के बावजूद बेहद खतरनाक मानी जाती हैं. जमीन पर रेंगने वाले हल्के-फुल्के सांप कई बार अपने फन उठाकर कुछ ऊंचाई तक खड़े हो जाते हैं, लेकिन भारी-भरकम सांपों के लिए ज्यादा ऊंचाई तक खड़े हो पाना काफी मुश्किल होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांप (Giant Snake) पेड़ की बराबरी में ऊंचाई तक खड़ा हो जाता है, उसके बाद वो धीरे-धीरे उस पर चढ़ने भी लगता है. इस नजारे को देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
इस वीडियो को @susantanda3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भारत के जंगल में एक और दिन (इतना विशाल कि रिकॉर्ड बुक में समा जाए). शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 23.1k व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय सांप पेड़ की बराबरी से खड़ा हो गया, जो करीब 7-10 फीट की ऊंचाई बताई जा रही है. पेड़ की बराबरी में खड़े होने के बाद सांप धीरे-धीरे पेड़ पर चढ़ने लगता है, जैसे ही वो पेड़ पर चढ़ता है, उसके शरीर का बाकी हिस्सा पेड़ से लटकने लगता है. यह भी पढ़ें: Python Seen in Thane's Tulsidham, Vasant Vihar: पेड़ पर विशालकाय सांप दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू (देखें वायरल वीडियो)
पेड़ की बराबरी में खड़ा हुआ विशालकाय सांप
Another day in the wilderness of India💕
( so huge that fits into the record book) pic.twitter.com/2W9u81tCbP
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 26, 2024
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा के इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए @Intuizion1 नाम की एक्स यूजर ने लिखा है- सांप के लिए अपने शरीर को 7-10 फीट तक इतनी आसानी से उठा पाना काफी मुश्किल है. यहां तक कि किंग कोबरा भी अपने शरीर को 6 फीट तक ही मुश्किल से उठा पाता है. यह शॉट कहां का है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूर्वी उत्तर प्रदेश का है. इस नजारे को देखकर लोग हैरान हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे तो यह एआई वीडियो लगता है, जबकि कुछ यूजर्स ने प्रकृति की तारीफ की है.