SBI PO 2025 Notification : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2024 (State Bank of India PO Notification 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया आज 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 16 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है. इसके जरिए कुल 600 पीओ पद भरे जाएंगे. इसकी प्रारंभिक परीक्षा 8 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली है, जबकि मुख्य परीक्षा अप्रैल या मई 2025 में होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 750 रुपये, जबकि एससी/एसटी/शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं भरना है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
आयु सीमा
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आयु में छूट एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर के नियम के अनुसार लागू होंगे. आयु सीमा की गणना के लिए अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2024 है.
RECRUITMENT OF SBI PROBATIONARY OFFICERS आवेदन का डायरेक्ट लिंक
SBI PO 2025 Notification पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
कितने पदों पर भर्ती (SBI PO Vacancy Details)
सामान्य: 240
ओबीसी: 158
ईडब्ल्यूएस: 58
एससी: 87
एसटी: 43
एसटी (Backlog Posts): 14
कुल पद- 600
एसबीआई पीओ पात्रता (SBI PO Eligibility)
उम्मीदवार के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. ग्रेजुएशन के आखिरी सेमिस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते है.
चयन प्रक्रिया (SBI PO Selection process)
भर्ती प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं- चरण-1, चरण-2 और चरण-3. जो लोग चरण-1 (प्रारंभिक परीक्षा) में सफलता प्राप्त करेंगे वे चरण-2 (मुख्य परीक्षा) में शामिल होंगे. चरण-2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को चरण-3 के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसमें साइकोमेट्रिक टेस्ट, समूह अभ्यास और इंटरव्यू शामिल है.
यह भी पढ़े-इंजीनियर युवाओं के लिए नौकरी का बड़ा मौका, NCL में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन?