Video: यति नरसिंहानंद महाराज के बयान पर अमरावती में बवाल, केस दर्ज करने की मांग को लेकर पुलिस स्टेशन पर पथराव, 10 पुलिस कर्मी घायल
Credit-(Twitter-X )

Video: अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले गाजियाबाद के यति नरसिंह आनंद सरस्वती के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर सैकड़ो की तादाद में लोग अमरावती शहर के नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में पहुंचे. जहां गुस्साएं नागरिकों ने पत्थरबाजी की. घटना बीती रात की बताई जा रही है.

इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आसू गैस छोड़ने पड़े. इस घटना के बाद अमरावती शहर में तनाव का माहौल है. विवादित बयान देने के बाद नरसिंह आनंद सरस्वती के खिलाफ कई शहरों में अल्पसंख्यक समाज की ओर से प्रदर्शन किए गए. इसके साथ ही कई जगहों पर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. जानकारी के मुताबिक़ एक जगह से उनकी गिरफ्तारी भी हुई है. ये भी पढ़े:Video: टोल नाके पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने की तोड़फोड़, जमकर हुआ हंगामा, अमरावती रोड की घटना

अमरावती में पुलिस स्टेशन पर पथराव 

अमरावती में हुई इस घटना की जानकारी के मुताबिक़ नरसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कुछ लोग पुलिस स्टेशन में निवेदन देने के लिए पहुंचे थे. पुलिस के साथ चर्चा के दौरान भीड़ में से कुछ लोग आक्रामक हो गए और पुलिस स्टेशन के बाहर आकर उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी.

इस घटना के बाद पुलिस स्टेशन परिसर में तनाव और अफरा तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का काफी प्रयास किया, लेकिन स्थिति बिगडती हुई चली गई. इसके बाद पुलिस ने  आसू गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर दागे. बताया जा रहा है की इस घटना में 10 पुलिस कर्मी भी घायल हुए है.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फ़ोर्स भी मंगवाई गई और इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस आयुक्त और सहायक आयुक्त समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

बताया जा रहा है की पुलिस ने लोगों से अपील की है एक जगह पर जमा न हो, किसी भी प्रकार के डंडे और लाठियां हाथों में न ले, अफवाहों पर विश्वास न करे,इसके साथ ही अपने बच्चों को घरों से बाहर न भेजे. इस घटना के बाद अमरावती में तनाव का माहौल है. पुलिस स्टेशन में दंगे करनेवालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे है.