मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर पूछताछ करेगी ED, खराब स्वास्थ्य के चलते रुकी थी पिछली सुनवाई
रॉबर्ट वाड्रा (Photo credits: IANS)

मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) शुक्रवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने 16 फरवरी को वाड्रा की अंतरिम जमानत की अवधि 2 मार्च तक बढ़ा दी थी. इससे पहले भी रॉबर्ट वाड्रा 6, 7, 9 और 20 फरवरी को ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. यह मामला कथित रूप से वाड्रा से जुड़े विदेश में 19 लाख पाउंड की अघोषित संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा हुआ है. पिछली पेशी में वाड्रा से खराब स्वस्थ्य का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे.

गौरतलब है एजेंसी ने 15 फरवरी को दिल्ली के सुखदेव विहार स्थित वाड्रा की 4.43 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की थी. यह संपत्ति वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है. मामले में ईडी ने आरोपी मनोज अरोड़ा के खिलाफ धनशोधन का मामला तब दर्ज किया था जब आयकर विभाग द्वारा 2015 के मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी के खिलाफ चल रही जांच के दौरान उसकी भूमिका सामने आई थी. ED की मानें तो मनोज अरोड़ा, वाड्रा के स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी का कर्मचारी है, जिसे वाड्रा के विदेश स्थित अघोषित संपत्तियों की जानकारी है और वह धन की व्यवस्था करने में सहायक था. यह भी पढ़ें- प्रियंका के चुनावी रण में उतरने के बाद पति रॉबर्ट वाड्रा का भावुक बयान, कहा- वह अब देश के हवाले हैं

वाड्रा ने सभी आरोपों को नकारा

रॉबर्ट वाड्रा लगातार ईडी के सभी आरोपों को नकार रहें हैं. पूछताछ के दौरान ईडी ने वाड्रा को कुछ ई-मेल भी दिखाए थे और अपने कुछ सवाल दोहराए और कुछ सवालों का लिखित जवाब मांगे थे. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने वाड्रा से सुमित चड्ढा के उस मेल को लेकर सवाल किया था जिसमें लंदन की संपत्ति का जिक्र है. हालांकि वाड्रा ने ऐसा कोई मेल करने या देखने से इनकार किया था. वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति रखने के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह राजनीति की वजह से इसके शिकार हुए हैं. वाड्रा ने आगे कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.

बता दें कि यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से जुड़ा है. यह संपत्ति रॉबर्ट वाड्रा की है. इस जांच एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा था कि उसे लंदन की कई नई संपत्तियों के बारे में सूचना मिली है जो वाड्रा की हैं. उनमें 50 और 40 लाख ब्रिटिश पाउंड के दो घर तथा छह अन्य फ्लैट एवं अन्य संपत्तियां हैं. हालांकि वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक हित साधने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.