प्रियंका के चुनावी रण में उतरने के बाद पति रॉबर्ट वाड्रा का भावुक बयान, कहा- वह अब देश के हवाले हैं
प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: चुनावी रथ पर भाई संग सवार होकर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) लखनऊ में रोड शो कर रही हैं. इस बीच पत्नी के चुनावी रण में उतरने के बाद पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने भावुक बात कही है. वाड्रा ने प्रियंका के रोड शो पर कहा है कि प्रियंका को लोगों की सेवा करने के लिए आगे आना ही चाहिए. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस समय देश के माहौल में जहर घोला जा रहा है.

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'तुम एक सच्ची दोस्त, परफेक्ट वाइफ और मेरे बच्चों के लिए बेस्ट मां साबित हुई हो. आज के दिन दुर्भाग्यपूर्ण राजनीतिक माहौल है, मुझे पता है तुम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभाओगी. वाड्रा ने आगे लिखा, 'हम प्रियंका को देश के हवाले करते हैं, भारत की जनता इनका ध्यान रखे.'

प्रियंका गांधी पार्टी की पूर्वी उत्तरप्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद अपना पहला दौर कर रही है. इस दौरान प्रियंका के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद है.

प्रियंका गांधी के हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ स्वागत किया. इससे बाद प्रियंका गांधी, राहुल गांधी व सिंधिया फूलों से सजाई गई खुली बस में सवार होकर पूरे शहर से होते हुए पार्टी मुख्यालय जा रहे है. इस रोड शो के लिए पूरे मार्ग को पोस्टरों, होर्डिगों और बैनरों से पाट दिया गया है.

गौरतलब हो कि कांग्रेस यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी, ऐसे में इस मेगा शो के जरिए कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की तैयारी की जा रही है. वहीं विपक्षी दल इसे राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का अंत बता रहे है.