रामायण, महाभारत और श्रीमद्भागवत गीता पर अनुसंधान केंद्र स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
CM चरणजीत सिंह चन्नी (Photo Credits PTI)

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रामायण, महाभारत और श्रीमद्भागवत गीता पर प्रदेश में विश्व स्तरीय अनुसंधान केंद्र स्थापित करने का ऐलान किया है.

तीनों महाकाव्य पूरी मानवता के लिए जीवन एवं प्रेरणा के स्रोत रहे हैं

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को भगवान परशुराम की तपोस्थली में आयोजित जनसभा में कहा कि इन तीनों महाकाव्यों पर अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वस्तरीय विशेष अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. युगों से ये तीनों महाकाव्य पूरी मानवता के लिए जीवन एवं प्रेरणा के स्रोत रहे हैं. यह अनुसंधान केंद्र इन महाकाव्यों के संदेश को जनता के बीच सरलतम रूप में प्रसारित करने के लिए उत्प्रेरक का कार्य करेगा. यह भी पढ़ें : मोदी सरकार देश में बदल रही गाड़ी चलाने का एक्सपीरियंस, फ्लेक्स-ईंधन इंजन होगा अनिवार्य, 100% बायो-एथेनॉल से दौड़ेगी कार

भगवान परशुराम की तपोस्थली भी होगी विकसित

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार भगवान परशुराम की तपोस्थली को धार्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करेगी. उन्होंने जि़ला प्रशासन को भगवान परशुराम के मंदिर के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा. इसके अलावा भगवान परशुराम की माता रेणुका से संबंधित स्थल के विकास के लिए भी 75 लाख रुपये देने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान परशुराम की पंजाबी यूनिवर्सिटी में चेयर के लिए दो करोड़ रुपये सालाना देने का ऐलान किया. इसके अलावा खाटी गांव के लिए 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की.