लाल किला 10 दिनों के लिए और रहेगा बंद, जानिए कब और क्या है वजह
Red Fort | PTI

दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला, जो भारत की शान और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, दिसंबर में कुछ दिनों के लिए आम लोगों के लिए बंद रहने वाला है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 5 दिसंबर से 14 दिसंबर तक लाल किले में पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह फैसला एक बेहद महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन की तैयारियों के चलते लिया गया है.

लाल किले में 8 से 13 दिसंबर तक UNESCO Intergovernmental Committee for the Safeguarding of the Intangible Cultural Heritage की बैठक आयोजित की जा रही है. यह एक वैश्विक स्तर का कार्यक्रम है जिसमें कई देशों के विशेषज्ञ, प्रतिनिधि और सांस्कृतिक अधिकारी शामिल होंगे. इस बड़े आयोजन के लिए जगह को संवारने, सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और लॉजिस्टिक तैयारी करने के लिए किले को कुछ दिनों के लिए खाली रखा जाना ज़रूरी है.

हालिया धमाके के बाद बढ़ी सुरक्षा

दिसंबर में होने वाली यह बंदी उस समय आ रही है जब दिल्ली अभी भी 10 नवंबर को लाल किला इलाके में हुए धमाके से उबर रही है. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए इस कार ब्लास्ट में 10 से 13 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद लाल किला, चांदनी चौक जाने वाला रास्ता और आसपास का इलाका कई दिनों तक बंद रहा.

किला सात दिनों के बाद फिर खुला, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती लगातार जारी है. ऐसे में दिसंबर में होने वाला अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम सुरक्षा तैयारियों को और मजबूत करने का मौका देगा.

15 दिसंबर से फिर खुलेगा किला

लाल किला दिल्ली का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां रोज़ देश-विदेश से हजारों लोग आते हैं. लेकिन इस बंदी से कई यात्रियों की योजनाएं प्रभावित होंगी. ब्लास्ट के बाद से पर्यटकों की संख्या पहले ही कम हो गई थी, क्योंकि मेट्रो और आसपास की सड़कें कई दिनों तक बंद रहीं. फिर भी, ASI का कहना है कि यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है, ताकि आयोजन सुरक्षित और सुचारू रूप से हो सके. अच्छी खबर यह है कि 15 दिसंबर से लाल किला दोबारा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.