RBI Repo Rate: आरबीआई ने रेपो दर 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखी
Reserve Bank of India. (File Photo)

चेन्नई, 8 दिसंबर : अर्थशास्त्रियों की उम्मीद के अनुरूप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया.

एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें : RBI Monetary Policy Results: आरबीआई ने 6.5% पर बरकरार रखा रेपो रेट, अभी नहीं बढ़ेगी आपके Loan की EMI!

उन्होंने कहा कि एमपीसी सतर्क है और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार है. एमपीसी की बैठक 6-8 दिसंबर को हुई थी.