बेंगलुरु, कर्नाटक: बेंगलुरु में रोजाना कई घटनाएं सामने आती है. कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते है. जिसमें विवाद होता है. ऐसी ही एक घटना बेंगलुरु के जेपी नगर इलाके से सामने आई है. जहांपर महिला पैसेंजर के हैंड बैग से रैपिडो ड्राइवर ने पैसे चुराने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने ड्राइवर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने उसको काफी भला बुरा कहा, लेकिन ड्राइवर चोरी के आरोप से इनकार करता रहा. इस दौरान सड़क पर महिला और ड्राइवर के बीच काफी विवाद हुआ. महिला ने चोरी के साथ साथ ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि सफर के दौरान ड्राइवर उन्हें बार बार घूर रहा था और धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था.
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर yellonodidini_nimmanna नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bengaluru Road Rage: ओवरटेक करने के कारण हुआ विवाद, कार चालक ने कैब ड्राइवर के साथ की मारपीट, बेंगलुरु का वीडियो आया सामने (Watch Video)
महिला के हैंड बैग से रैपिडो ड्राइवर ने चुराएं पैसे
View this post on Instagram
ड्राइवर का संदिग्ध और आपत्तिजनक व्यवहार
पीड़िता, जान्हवी क्षेत्रियास, जो पेशे से फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं, ने बताया कि ड्राइवर यात्रा के दौरान लगातार उन्हें घूरता रहा और उनके धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की.जान्हवी को ड्राइवर का व्यवहार शुरुआत से ही असामान्य और असहज करने वाला लगा.जान्हवी कुछ देर के लिए कॉफी पाउडर लेने के लिए ऑटो से उतरीं. जब वह लौटीं तो देखा कि ड्राइवर उनके हैंडबैग की चेन खोलने की कोशिश कर रहा था, ताकि उसमें से पैसे निकाल सके. महिला ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए ड्राइवर को फटकार लगाई.
ड्राइवर ने किया इनकार
महिला द्वारा पकड़े जाने पर ड्राइवर ने घबराहट में सफाई देना शुरू कर दी और अपनी गलती मानने के बजाय किसी और पर इल्ज़ाम डालने की कोशिश की. हालांकि, जान्हवी ने चुप न रहकर पूरा मामला अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जान्हवी ने ड्राइवर की हरकत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य जानकारी भी साझा की, ताकि उसकी पहचान सार्वजनिक हो सके.वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रैपिडो कंपनी ने दी प्रतिक्रिया
घटना को लेकर रैपिडो कंपनी ने आधिकारिक रूप से माफी मांगी है. कंपनी ने कहा कि वे इस तरह की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हैं और इसकी पूरी जांच की जा रही है. रैपिडो ने अपनी जीरो टोलेरेंस पॉलिसी का हवाला देते हुए सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है.













QuickLY