जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में बलात्कार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अलवर से ही ताजा मामला आया है. जहां के आठ साल की मासूम के साथ रेप हुआ है. घटना के बाद बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. बच्ची के साथ हुए इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) का एक बयान आया है. उन्होंने इस घटना की निंदा की हैं.
राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने बयान में कहा कि यह एक मानसिक विकार है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. राजस्थान में बलात्कार के दोषियों के लिए केवल एक जगह है, वह है जेल.वहीं जिले के डीएसपी दीपक कुमार ने इस घटना को लेकर लेकर मीडिया को बताया कि बच्ची खतरे से बाहर हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. यह भी पढ़े: अलवर रेप के विरोध में सड़क पर उतरी भीम आर्मी, चंद्रशेखर आजाद रावण ने किया प्रदर्शन
Rajasthan Minister Pratap Singh Khachariyawas: This is a mental disorder and no accused will be spared.There is only one place for culprits of rape in Rajasthan, that is jail. pic.twitter.com/Y2wandtAQr
— ANI (@ANI) October 10, 2019
खबरों के अनुसार पीड़ित बच्ची की मां युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी. वह घर के खर्च के लिए पास के एक फैक्ट्री में काम करती थी. एक दिन युवक मौके का फायदा उठा कर उसने बच्ची के साथ रेप किया. बता दें कि राजस्थान के अलवर में रेप की यह पहली घटना नहीं हैं. यदि पिछले 6 महीने के आकड़ों को देखें तो अलवर में रेप की कई घटनाएं घटित हो चुकी है.