Ram Navami 2019: भारत के इस शहर में सद्दाम हुसैन करते हैं राम मंदिर की सफाई
राम मंदिर की सफाई करते हैं सद्दाम हुसैन (Photo Credits: ANI)

Rama Navami 2019: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) नाम के एक शख्स राम मंदिर (Ram Mandir) की सफाई करते हैं. दरअसल, बेंगलुरु के राजाजीनगर (Rajajinagar) स्थित राम मंदिर की सफाई का जिम्मा यहां के स्थानीय निवासी सद्दाम हुसैन ने लिया है. 27 साल के सद्दाम हुसैन कहते हैं कि मंदिर की सफाई करना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि मुझे यहां अपने काम के लिए सभी लोगों की सराहना मिली. सद्दाम हुसैन ने बताया कि मैं पिछले 2-3 सालों से यहां काम कर रहा हूं.

सद्दाम हुसैन राजाजीनगर स्थित इस राम मंदिर के पूरे परिसर की सफाई करते हैं. सद्दाम इस इलाके के लोगों को घर की शिफ्टिंग करने में भी मदद करते हैं. इसके अलावा कभी दुकान में काम करते हैं तो कभी कैब भी चलाते हैं. सद्दाम ने दूसरी क्लास तक पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें- Ram Navami 2019: राम नवमी पर करेंगे ये उपाय तो परिवार में आएगी सुख, शांति और समृद्धि

रामनवमी का शुभ योग

इस वर्ष चैत्रीय नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी व नवमी साथ में मनाई जाएंगी. अष्टमी के दिन प्रातः सुबह 8.19 बजे नवमी की तिथि लग जायेगी. जो अगले दिन प्रातः 6.04 बजे तक रहेगी. भगवान राम का जन्म पुष्य नक्षत्र में दोपहर 12 बजे हुआ था, इसलिए रामनवमी 14 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से पहले मनाना शुभ रहेगा.