Ram Temple Trust Pays ₹400 Crore in Taxes:  'राम मंदिर ट्रस्ट ने 5 साल में ₹400 करोड़ का टैक्स दिया': अयोध्या में धार्मिक पर्यटन का बढ़ा असर, सरकार को मिल रहा अच्छा राजस्व
राम मंदिर 2025 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Ram Temple Trust Pays ₹400 Crore in Taxes: यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पिछले पांच वर्षों में सरकार को करीब 400 करोड़ रुपये का टैक्स अदा किया है. यह जानकारी ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने रविवार को दी. उन्होंने बताया कि पांच फरवरी 2020 से पांच फरवरी 2025 के बीच यह टैक्स सरकार को दिया गया. इसमें से 270 करोड़ रुपये जीएसटी (GST) के रूप में और बाकी 130 करोड़ रुपये अन्य कर श्रेणियों में चुकाए गए.

ट्रस्ट की कमाई का बड़ा हिस्सा राम मंदिर निर्माण और धार्मिक गतिविधियों से आता है, जिससे सरकार को भी अच्छा राजस्व मिल रहा है.

ये भी पढें: मंदिर की जमीन अवैध रूप से राम मंदिर ट्रस्ट को बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

अयोध्या में भक्तों की संख्या में 10 गुना बढ़ोतरी

चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है. राम मंदिर के खुलने के बाद यहां हर दिन लाखों लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यापारियों, होटल, गाइड और परिवहन सेवाओं को हो रहा है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हुए हैं.

उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए महाकुंभ के दौरान 1.26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. राम नगरी में भक्तों का यह सैलाब बताता है कि आने वाले समय में यह भारत के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक बन जाएगा.

CAG द्वारा होती है नियमित ऑडिट

चंपत राय ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रस्ट के वित्तीय रिकॉर्ड की नियमित ऑडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) के अधिकारियों द्वारा की जाती है. इससे ट्रस्ट की वित्तीय पारदर्शिता बनी रहती है और सभी लेन-देन पूरी ईमानदारी से किए जाते हैं.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा चुकाए गए 400 करोड़ रुपये के टैक्स से यह साफ है कि धार्मिक पर्यटन के बढ़ने से सरकार को भी बड़ा आर्थिक फायदा हो रहा है. अयोध्या का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग और कारोबारी भी लाभान्वित हो रहे हैं.

एजेंसी इनपुट के साथ...