अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला विराजने वाले हैं. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को अब कुछ ही दिन ही शेष हैं. देश-दुनिया के रामभक्तों को अब बस 22 जनवरी का इंतजार है. इस बीच भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर देश-विदेश के रामभक्त भाव-विभोर हो रहे हैं. राम भक्त यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि राम मंदिर का सपना सच हो रहा है और प्रभु इस भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर की तस्वीरों को जारी करता रहता है. नई तस्वीरों में प्रभु के धाम की भव्यता दिख रही है. नई तस्वीरों में दिखाया है कि रात में राम मंदिर बेहद भव्य दिखता है. Ayodhya Ram Mandir: भव्य और एतिहासिक होगा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम; यहां देखें पूरा शेड्यूल.
इन तस्वीरों में राम मंदिर की शोभा निहारते ही बन रही है. मंदिर के अंदर का दृश्य बेहद मनमोहक है. लग रहा है मानों त्रेतायुग का प्रभु श्रीराम का राजमहल हो. मंदिर भक्तों की कल्पना के अनुसार, दिव्य और भव्य है. इसकी भव्यता की कोई सीमा नहीं है. हर एक कोने पर, दीवार पर छत पर सभी जगह अपार भव्यता और असीम सुंदरता है.
यहां देखें तस्वीरें
Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra Trust shares pictures of Ram Temple premises as it looks during the night. pic.twitter.com/2RPXVUBebA
— ANI (@ANI) January 8, 2024
राम मंदिर मंदिर के अंदर बेहद सुंदर नक्काशी की गई है. कला की बारीकी आपका मन मोह लेगी. मंदिर परिसर में आकर्षक मूर्तियां बनाई गई हैं. ये मूर्तियां अपने आप में अद्वितीय हैं. इस कलाकारी को देखकर आप पलक झपकाना भूल जाएंगे. हर एक छोटी से छोटी चीज में आपको दिव्यता दिखेगी.
22 जनवरी को है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
22 जनवरी 2024 को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं. देश की तमाम जानी-मानी हस्तियों को इसके निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं. इस भव्य कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 6000 से भी ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है. 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर को आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा. दुनिया भर के करोड़ों रामभक्तों को इंतजार है कि वह कब रामलला के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे.