इटावा, 4 जनवरी : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गुरुवार को इटावा में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बन रहा है. भगवान श्रीराम का सम्मान करते हैं. राम मंदिर का अगर निमंत्रण नहीं मिलेगा तो भी अयोध्या जाएंगे.
सपा महासचिव ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूंजीपतियों की पार्टी है. गरीबों के हितों को छोड़कर, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है. तहसीलें भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई हैं, योगी सरकार में कोई भी अधिकारी बिना रिश्वत के कोई काम नहीं कर रहा है. इस सरकार में पूंजीपतियों के कर्जे माफ किए जा रहे हैं. जबकि, उस पैसे से प्रदेश भर को मुफ्त बिजली दी जा सकती है. यह भी पढ़ें : Ayodhya Ram Mandir: भव्य और एतिहासिक होगा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम; यहां देखें पूरा शेड्यूल
उन्होंने कहा कि इस सरकार में गरीब किसानों तथा जनमानस के विरुद्ध विद्युत चोरी के मुकदमे लिखकर आरसी काटी जा रही है. गोशालाएं खाली पड़ी हुई हैं, आवारा गोवंश से किसान दुखी हैं. भीषण ठंड में किसान रात-रात भर जागकर अपने खेतों की रखवाली कर रहा है.