Rajasthan: अनोखा रहा देवनारायण मंदिर का स्थापना समारोह, भक्तों ने मंदिर की नींव में डाला 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी

राजस्थान के झालावाड़ जिले के रतलाई क्षेत्र में शनिवार को देवनारायण मंदिर के स्थापना समारोह में 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी को मंदिर की नींव में डाला गया.

देश Team Latestly|
Rajasthan: अनोखा रहा देवनारायण मंदिर का स्थापना समारोह, भक्तों ने मंदिर की नींव में डाला 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी
देवनारायण मंदिर का स्थापना समारोह (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के रतलाई क्षेत्र में शनिवार को देवनारायण मंदिर (Devnarayan Temple) के स्थापना समारोह में 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी को मंदिर की नींव में डाला गया. कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग अपने घरों से दूध, दही और देसी घी को डब्बों में भरकर लाए थे और उन्होंने इसे मंदिर की नींव में डाला. मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर ने कहा, "हमने गुर्जर समुदाय के सदस्यों से 11,000 लीटर दूध, देसी घी और दही देवनारायण की श्रद्धा के प्रतीक के रूप में एकत्र किया."

रामलाल गुर्जर ने बताया, 11,000 लीटर में से 1,500 लीटर दही और एक क्विंटल देसी घी था, जबकि बाकी दूध था और इसकी कुल लागत लगभग 1.50 लाख रुपये थी. उन्होंने कहा, हमने समारोह से एक दिन पहले गुर्जर समुदाय के सदस्यों से इस संबंध में अपील की थी और लोगों ने उदारता से इसमें भाग लिया. Rajasthan Winters: राजस्थान के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड, चुरू में 0.6 डिग्री पर पहुंचा पारा.

मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर से जब यह पूछा गया कि इस तरह के समारोहों में दूध डालना गुर्जर समुदा0%A4%B5%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%A3+%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A4%BE+%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%B9%2C+%E0%A4%AD%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%A8%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%A8%E0%A5%80%E0%A4%82%E0%A4%B5+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%A1%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%BE+11%2C000+%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%9F%E0%A4%B0+%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%A7%2C+%E0%A4%A6%E0%A4%B9%E0%A5%80+%E0%A4%94%E0%A4%B0+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%80+%E0%A4%98%E0%A5%80+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Frajasthan-jhalawar-11000-litres-of-milk-curd-ghee-poured-in-foundation-pit-of-devnarayan-temple-754590.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Frajasthan-jhalawar-11000-litres-of-milk-curd-ghee-poured-in-foundation-pit-of-devnarayan-temple-754590.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">

देश Team Latestly|
Rajasthan: अनोखा रहा देवनारायण मंदिर का स्थापना समारोह, भक्तों ने मंदिर की नींव में डाला 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी
देवनारायण मंदिर का स्थापना समारोह (Photo Credits: Twitter)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के झालावाड़ (Jhalawar) जिले के रतलाई क्षेत्र में शनिवार को देवनारायण मंदिर (Devnarayan Temple) के स्थापना समारोह में 11,000 लीटर दूध, दही और देसी घी को मंदिर की नींव में डाला गया. कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग अपने घरों से दूध, दही और देसी घी को डब्बों में भरकर लाए थे और उन्होंने इसे मंदिर की नींव में डाला. मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर ने कहा, "हमने गुर्जर समुदाय के सदस्यों से 11,000 लीटर दूध, देसी घी और दही देवनारायण की श्रद्धा के प्रतीक के रूप में एकत्र किया."

रामलाल गुर्जर ने बताया, 11,000 लीटर में से 1,500 लीटर दही और एक क्विंटल देसी घी था, जबकि बाकी दूध था और इसकी कुल लागत लगभग 1.50 लाख रुपये थी. उन्होंने कहा, हमने समारोह से एक दिन पहले गुर्जर समुदाय के सदस्यों से इस संबंध में अपील की थी और लोगों ने उदारता से इसमें भाग लिया. Rajasthan Winters: राजस्थान के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड, चुरू में 0.6 डिग्री पर पहुंचा पारा.

मंदिर निर्माण समिति के प्रवक्ता रामलाल गुर्जर से जब यह पूछा गया कि इस तरह के समारोहों में दूध डालना गुर्जर समुदाय की अनिवार्य परंपरा है, तो इस पर रामलाल ने कहा, यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह पहले भी कई बार किया गया है. उन्होंने कहा, यह बिल्कुल भी बर्बादी नहीं है, क्योंकि गुर्जर समुदाय में हम देवता देवनारायण पर भी कुछ दूध डालते हैं, जो हमारे मवेशियों की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान हमें बहुत कुछ देते हैं, उस कृपा के सामने यह कुछ भी नहीं है.

उन्होंने कहा, हम भगवान के कृतज्ञ हैं, इसलिए हमने नींव समारोह के लिए उन्हें दूध और दूध उत्पादों का दान किया है. उन्होंने बताया कि एक करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह मंदिर दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

cat_name_alink cat_name" title="क्रिकेट">क्रिकेट

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel