Rajasthan Winters: राजस्थान के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड, चुरू में 0.6 डिग्री पर पहुंचा पारा
ठंड | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली:  उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों में तापमान तेजी से गिर रहा है. पहाड़ो में बर्फबारी और मौदानी इलाकों में हुई हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे (Fog) और शीतलहर (Cold wave) का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्‍सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं सोमवार सुबह मैदानी इलाकों में राजस्‍थान का चुरू (Churu) सर्वाधिक ठंडा रहा.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह राजस्‍थान के चुरू का न्‍यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के विवरण के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. राजस्थान के अलावा, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में सोमवार को सुबह के समय शीतलहर की स्थिति बनी रही. Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी ठंड, कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक- IMD ने जारी की हेल्थ वार्निंग.

IMD ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 1-2 ℃ और राजस्थान में 3-5 ℃ की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम न्यूनतम तापमान आज सुबह 8:30 बजे चूरू में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके बाद नारनौल और लुधियाना में क्रमशः 1.6 डिग्री सेल्सियस और 2.1 डिग्री सेल्सियस तापमान है.

आईएमडी दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार से शीतलहर की स्थिति शुरू हो जाएगी और 31 दिसंबर तक चलेगी. "31 दिसंबर की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 3  डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है. 1 जनवरी से तापमान राष्ट्रीय राजधानी में वृद्धि होगी."

आईएमडी ने सोमवार को अपने मौसम बुलेटिन में बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में घने कोहरे की संभावना है और 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छा सकता है.