Rajasthan Assembly Elections 2018 राजस्थान विधानसभा चुनाव आगामी सात दिसम्बर को होने वाला है. सूबे में सियासी लड़ाई अपने चरम पर है. बीजेपी-कांग्रेस के बीच लड़ाई जारी है. जहां एक तरफ राजस्थान में बीजेपी की सरकार है तो वहीं कांग्रेस इस बार सत्ता की चाभी हथियानें के फिराक में हैं. फिलहाल सीटों के बंटवारे और रूठने मानाने का दौर अभी राजस्थान में चल रहा है. ऐसे में सट्टा बाजार कांग्रेस की लहर का दावा कर रहा है. खबरों के मुताबिक इस बार के विधानसभा में 5 हजार करोड़ का सट्टा (मटका) लगने वाला है.
सट्टा बाजार में इस कांग्रेस पर बड़ा दांव लग रहा है. सट्टा बाजार में माना जा रहा है कि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 130 सीटें मिलने की उम्मीद बता रहा हैं. अभी केवल भाजपा-कांग्रेस की सीटों को लेकर ही भाव जारी किए गए हैं. जयपुर, फलोदी शेखावाटी हनुमानगढ़ गंगानगर बीकानेर और जोधपुर में सट्टा बाजार से जुड़े लोग सक्रिय हैं और आधुनिक हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि अभी राजनीतिक दलों की तरफ से टिकटों का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-अध्यादेश को लेकर थोड़ा सयंम रखें, दिवाली पर खुशखबरी दूंगा
इस बार के विधानसभा चुनाव में अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस 132 से 134 सीटें पा सकती है. जिसके बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को 48 से 50 सीटें मिल सकती हैं. फिलहाल चुनाव में अभी वक्त है दूसरी तरफ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है. ऐसे में सिर्फ कयास या तर्क-वितर्क किया जा सकता है. वहीं जनता जनार्दन पर निर्भर होगा कि वे किसकी सरकार को चुनते हैं और किसे बेदखल करते हैं.