उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा-अध्यादेश को लेकर थोड़ा सयंम रखें, दिवाली पर खुशखबरी दूंगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई को जनवरी 2019 तक टाल दिया है. सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कहा कि राम मंदिर और बाबरी-मस्जिद मुद्दे में अगली सुनवाई की तारिख अब तीन महीने बाद जनवरी 2019 में तय होगी. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बीजेपी और सभी राजनैतिक पार्टियों ने मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि दिवाली पर मैं खुशखबरी लेकर आ रहा हूं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, 'यह हमारे लिए दुख की घड़ी है, जनभावना का सम्मान होना चाहिए था, लेकिन अध्यादेश मामले पर हमें धैर्य रखने की जरुरत है. दिवाली पर मैं खुशखबरी लेकर आ रहा हूं. जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है.'

गौरतलब है कि सीएम योगी ने पिछले साल अयोध्या में बड़ी धूम-धाम और परंपरागत तरीके से दिवाली मनाई थी. ऐसे में योगी के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि वे इस साल कि दिवाली में अयोध्या राम मंदिर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे. यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद पर बोले CM योगी, कहा- न्याय मिलने में देरी अन्याय के समान

योगी ने कहा धैर्य रखें

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई टालने के फैसले से संत समाज नाराज है, और मंदिर निर्माण के इंतजार पर उनका धैर्य जवाब दे रहा हो. सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई टालने पर योगी ने कहा कि यह दुख की बात है, पर हम सुख और दुख में एकसमान रहने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ होगा. साधु संत तो हमेशा धैर्य रखने वाला होता है, सैकड़ों वर्षों से धैर्य रखा है थोड़ा और रखें, जल्द ही कुछ अच्छा होगा. सीएम योगी ने यह कहा है कि दिवाली पर वे खुशखबरी लेकर आ रहे हैं हालांकि वह खुशखबरी क्या होगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. उन्होंने यह जरूर कहा कि जनभावना का सम्मान होना चाहिए था.