रायसीना डायलॉग 2020 में सीडीएस बिपिन रावत बोले-आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई
सीडीएस बिपिन रावत (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. आंतकवाद (Terrorism) के मसले पर पूर्व आर्मी चीफ और नए सीडीएस बिपिन रावत (Chief of Defence Staff Bipin Rawat) ने एक बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में बोलते हुए बिपिन रावत ने कहा कि  जब तक हमलोग आतंकवाद की जड़ को समझ नहीं लेंगे, तब तक इसके खिलाफ युद्ध जारी रहेगा. रावत ने आगे कहा कि हमें आंतकवाद का अंत करना होगा. यह केवल उसी तरह हो सकता है जैसे अमेरिका ने 9/11 के बाद शुरू किया था. उन्होंने कहा कि आइये आतंकवाद पर वैश्विक वॉर पर जायें. इसके साथ ही ऐसा करने के लिए आपको आतंकवादियों को अलग-थलग करना पड़ेगा. दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2020 (Raisina Dialogue 2020) में बात करते हुए बिपिन रावत ने ये बातें कही हैं.

बिपिन रावत ने आगे कहा कि आतंकवाद यहां तब तक रहने वाला है जब तक उनको प्रयोजित करने वाले है और उन्हें हथियार उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनको धन उपलब्ध कराया जा रहा है फिर हम आतंकवाद को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. यह भी पढ़े-CDS जनरल बिपिन रावत ने कहा- हम राजनीति से दूर रहते हैं, हमें सरकार के निर्देशों पर काम करना पड़ता है

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि रायसीना डायलॉग 2020 की शुरुआत मंगलवार को हुई है. जिसमे 100 देशों के 700 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. दिल्ली में तीन दिन के लिए चलने वाले इस सम्मेलन में रूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, एस्तोनिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, हंगरी, लातविया, उज्बेकिस्तान समेत 12 देशों के विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.