Parliament Monsoon Session 2020: भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की राज्यसभा में उठी मांग
संसद मानसून सत्र (Photo Credits: Wikipedia)

नई दिल्ली: राज्यसभा में शनिवार को भाजपा के एक सदस्य ने भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग करते हुए कहा कि करीब 50 साल से की जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए सरकार को तत्काल विधेयक लाना चाहिए.

भाजपा के नीरज शेखर ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश में भोजपुरी बोलने वालों की संख्या करीब 20 करोड है और विदेशों में करीब 8 करोड लोग भोजपुरी बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मॉरीशस, सूरीनाम, नेपाल और युगांडा में तो भोजपुरी बोलने वालों की बहुतायत है. मॉरीशस और नेपाल में इस को संवैधानिक दर्जा प्राप्त है.