रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो फेसबुक पर पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री समेत करीब 8 महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से चैट करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम रवि पुजार (Ravi Pujari) है जो कबीर नगर का रहने वाला है. आरोपी अलग-अलग नाम से फेसबुक (Facebook) फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से चैट करता है. इस बात की शक होने पर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी थी. लेकिन पुलिस को किसी भी तरफ की सुराग नही मिलने पर वह उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि पुलिस को एक दिन पहले शुक्रवार को उसके खिलाफ कुछ सुराग मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
रवि पुजार के इस करतूत को लेकर प्रियंका शुक्ला नाम की एक महिला यूजर ने ट्वीट किया है. जिसमें उसने लिखा है कि साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब फेसबुक यूजर निशा जिंदल (Nisha Jindal) को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची तो मालूम पड़ा कि वह इंजीनियरिंग का छात्र हैं. लेकिन पिछले 11 साल से पढ़ाई तो कर रहा है. लेकिन परीक्षा को पास नहीं कर पा रहा है. महिला ने आगे लिखा कि दरअसल रवि” ही वास्तव में “निशा हैं. जिसके बाद पुलिस ने उसके इस करतूत के बारे में उसके 10,000 फ़ालोअर्ज़ को सच बताने के लिए वह जिन फेसबुक से लोगों से चैट करता था. उसी से पोस्ट कर सच्चाई बताने को कहा. यह भी पढ़े: इश्क के चक्कर में पाकिस्तान पहुंचा मुंबई का इंजीनियर, 6 साल जेल में रहने के बाद आज होगी वतन वापसी
साम्प्रदायिक वैमनस्यता भड़काने के आरोप में जब @RaipurPoliceCG FB user “निशा जिंदल” को गिरफ़्तार करने पहुँची तो पता चला कि ११ साल से engineering पास नहीं कर पा रहे “रवि” ही वास्तव में “निशा”हैं! 😱
“निशा” के >10,000 फ़ालोअर्ज़ को सच बताने पुलिस ने रवि से ही उनकी सच्चाई पोस्ट कराई! pic.twitter.com/x7RSCqRftn
— Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) April 18, 2020
इस घटना को लेकर एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से पुलिस के पास शिकायत आ रही थी कि निशा जिंदल के नाम से बनाई गई फेसबुक प्रोफाइल से बहुत बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं कि मैं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन से हूं, मैं आइएमएफ से हूं. जिसके बाद मामले की जांच शुरू किया गया. लेकिन पुलिस को इसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और उसे गिरफ्तार किया. इसी से इसका आइपी एड्रेस मिला. जिसके बाद मालूम पड़ा कि वह कोई पाकिस्तानी अभिनेत्री निशा जिंदल नहीं बल्कि एक पुरुष हैं. पुलिस के पूछताछ में उसने इस बात को कबूल किया कि वह पिछले 8 साल से इस तरफ से लोगों से चैट कर रहा था.