लखनऊ : प्रदेश में मानसून की गतिविधी धीमी पड़ती दिख रही है. हालांकि मौसम विभाग ने आज बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक क्षेत्र में बादलों की आवाजाही होती रहेगी. कुछ क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी तराई क्षेत्रों में अगले 48 घंटों तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. उसके बाद मानसून ट्रफ , जो इस समय झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी में बनी हुई है, वह उत्तर की तरफ आ सकता है, जिसके कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं.
शनिवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 27 डिग्री, फैजाबाद 26 डिग्री, बरेली 26.1 डिग्री, मेरठ का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकत तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.