Amravati : पूरे महाराष्ट्र में जोरदार बारिश चल रही है. विदर्भ के अमरावती में भी बारिश चल रही है. ऐसे में अमरावती से दो अलग -अलग हादसे सामने आएं है. जिसमें एक 14 वर्ष का लड़का नाले में बह गया तो वही दो महिलाओं पर बिजली गिरी है. जिसके कारण दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है.
अचानक शुरू हुए जोरदार बारिश के कारण लाल खड़ी भाग के अंबा नाले में बाढ़ आ गई. जिसके कारण एक 14 साल का लड़का बह गया. दूसरी घटना में धामणगाव तहसील से सामने आई है. जिसमें दो महिलाओं पर बिजली गिर गई. ये भी पढ़े :Ratnagiri Shocking Video: दोस्तों की आंखों के सामने नदी में बह गया युवक, रत्नागिरी के खेड तहसील के शेल्डी डैम की घटना
जानकारी के मुताबिक़ अमरावती में सबसे बड़ा अंबा नाला है. शहर के कई जगहों से ये नाला बहता है. इसी नाले में लाल खड़ी कब्रस्तान के पास 14 साल का परवेज अफरोज खान अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, लेकिन अचानक पानी के बढ़ने की वजह से लड़का पानी में बह गया.
जिसके कारण परिसर में खलबली मच गई.घटना की जानकारी जैसे ही इलाके के नागरिकों को मिली, वैसे ही नाले के पास सभी जमा हुए. नागपुरी गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस बीच तुरंत रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया. लेकिन कल देर रात तक लड़का नहीं मिला था.