Blast Inside Amravati Central Jail: महाराष्ट्र के अमरावती सेंट्रल जेल में विस्फोट, बम फेंकने का दावा, पुलिस जांच में जुटी
(Photo Credits: Archived, edited, symbolic images)

Blast Inside Amravati Central Jail: अमरावती सेंट्रल जेल में धमाका हुआ है. इससे शहर में खलबली मच गई. शनिवार रात करीब 8.30 बजे जेल के बैरक नंबर 6 और 7 के सामने पटाखा या बम जैसा विस्फोट हुआ. विस्फोट किस वस्तु के कारण हुआ इसका पता लगाया जा रहा है. इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ और न ही कोई जानमाल का नुकसान हुआ.

धमाके की जानकारी मिलते ही अमरावती के सीपी-डीसीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बम निरोधक दस्ते के साथ जरूरी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कहा है कि घटना का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी गई है. ये भी पढ़े :Nagpur Explosives: नागपुर विस्फोटक कारखाने में धमाका: एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर नौ

विस्फोट का कारण अज्ञात

अमरावती सेंट्रल जेल में रात करीब 8.30 बजे अचानक हुए धमाके से जेल दहल गया. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज इलाके में काफी दूर तक सुनी गई. शुरुआत में यह पता नहीं चला की ये बम विस्फोट था या पटाखे का धमाका. हालांकि विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए अनुमान लगाया गया कि यह किसी बड़े विस्फोटक के कारण हुआ होगा.

इसलिए इस घटना की जानकारी तुरंत अमरावती पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद जेल अधिकारियों और अमरावती पुलिस कमिश्नर और डीसीपी के साथ बम निरोधक टीम कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गई.

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम

यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किस कारण से हुआ. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी सबूत और नमूने ले लिए हैं. फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इस बीच, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जेल के पास से गुजरने वाले हाईवे के पुल से गेंद या ऐसी ही किसी वस्तु की मदद से जेल में कोई पटाखा या बम जैसी वस्तु फेंकी होगी.इस बात पर चर्चा चल रही है कि यह वस्तु फेंकने वाला या विस्फोट करने वाला व्यक्ति कौन है, या इस काम के पीछे उसका मकसद क्या होगा. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट क्या आती है, इसपर सभी का ध्यान लगा हुआ है. इस रिपोर्ट के जरिए ही पता चलेगा की ये धमाका किस वस्तु से हुआ और इस रिपोर्ट से जिसने ये विस्फोट को अंजाम दिया उसके बारे में भी पता चल सकता है.