ओडिशा, झारखंड, बंगाल सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Representational Image | PTI

Weather Update: देशभर में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 18 जून से 23 जून तक कई राज्यों के लिए भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल में 18 जून को रेड अलर्ट जारी किया है. यहां 18 और 19 जून को अत्यंत भारी बारिश (24 घंटे में 20 सेमी से अधिक) होने की आशंका है. असम और मेघालय में भी इसी तरह का रेड अलर्ट है.

मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 18 से 21 जून तक मौसम बेहद सक्रिय रहेगा. यहां गर्जना, बिजली गिरने और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तो 18 जून को 70 किमी/घंटा तक की आंधी आने की चेतावनी है.

दक्षिण और पश्चिम भारत में भी भारी बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 18 जून से लगातार बारिश की संभावना है. 18 जून को तमिलनाडु और केरल में, और 19 जून तक कर्नाटक में भारी बारिश हो सकती है. वहीं गुजरात, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में 18 से 20 जून और फिर 22-23 जून को बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. यहां हवाएं 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं.

उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम भारत की स्थिति

मेघालय में 18 और 19 जून को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जबकि असम, अरुणाचल प्रदेश और आसपास के क्षेत्र अगले कुछ दिनों तक मध्यम से भारी बारिश से प्रभावित रहेंगे.

उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 19 से 21 जून के बीच बहुत भारी बारिश, जबकि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में 20 से 22 जून तक तेज़ बारिश की संभावना है.

समुद्री क्षेत्रों में खतरा, मछुआरों के लिए चेतावनी

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं (45–65 किमी/घंटा) के चलते समुद्र में खतरनाक परिस्थितियां बन सकती हैं. कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल, गुजरात और तमिलनाडु के समुद्री तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समंदर में न जाने की सलाह दी गई है.

तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं

हालांकि देशभर में बारिश बढ़ रही है, लेकिन अधिकतम तापमान में बहुत अधिक गिरावट की संभावना नहीं है. उमस और गर्मी बरकरार रह सकती है.

दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट

राजधानी दिल्ली के लिए 19 जून की रात ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां मध्यम से भारी बारिश, गर्जना और 40–50 किमी/घंटा की हवाएं चल सकती हैं. सुबह दिल्ली में 82% आर्द्रता, न्यूनतम तापमान 28°C, और अधिकतम तापमान 36°C दर्ज किया गया. अच्छी बात यह रही कि दिल्ली का AQI 80 रिकॉर्ड हुआ, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

अगले 10 दिनों का संभावित मौसम पूर्वानुमान

18 जून को पूर्व और दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना है, वहीं दिल्ली में तेज़ हवाएं चल सकती हैं. 19 जून को पूर्वी भारत में अत्यधिक बारिश हो सकती है और इसी दिन उत्तर प्रदेश व पंजाब में बारिश की शुरुआत होने की उम्मीद है. 20 जून को मध्य भारत और उत्तर भारत के कई हिस्सों में व्यापक बारिश देखने को मिल सकती है. 21 जून को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में तेज़ बारिश का अनुमान है.

इसके बाद 22 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. 23 जून को कोंकण, गोवा और केरल में बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है. 24 जून से 27 जून तक मानसून उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा, जिससे देश के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंत में, 28 जून को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दोबारा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.