Indian Railway Booking Rule Changed: आज से बदल गए रेलवे टिकट रिजर्वेशन के नियम, जानें क्या हुए है बदलाव
Credit -(Twitter,FB )

Indian Railway Booking Rule Changed: 1 नवंबर यानी आज से रेलवे टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया गया है. अब यात्री रेलवे के ऐप से बुकिंग करें या फिर रेलवे काउंटर से सभी को इसी नियम के तहत रिजर्वेशन करना होगा.पहले आप 120 दिन पहले भी रिजर्वेशन करते थे, लेकिन अब 60 दिन पहले टिकट बुकिंग कर सकते है. रेलवे ने टिकट बुकिंग 120 दिनों से बदलकर इसे 60 दिन कर दिया है.

इस नियम के कारण बताया जा रहा है की यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा और टिकट कैंसलेशन भी कम होगा. 120 टिकट बुक करने की वजह से वोटिंग लंबा होता है और येन समय पर टिकट कैंसिल कर देते है. जानकारी के मुताबिक़ 120 दिन पहले बुकिंग विंडो खुलने के कारण केवल 11 प्रतिशत लोग ही टिकटों की बुकिंग करते है. इनमें से सबसे ज्यादा लोग 45 दिन पहले टिकट बुक करते है. जानकारी के मुताबिक़ रोजाना आईआरसीटीसी से ही 12.38 लाख टिकट बुक होते है. ये भी पढ़े:Central Railway Decision: बांद्रा हादसे के बाद अब भीड़ वाले स्टेशनों पर नहीं मिलेगा प्लेटफ़ॉर्म टिकट, रेलवे ने लगाई रोक, जानें स्टेशन के नाम

वर्ष 2015 में रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिनों का कर दिया था. इसमें विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की एडवांस टिकट की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके साथ ही टिकट कैंसिल करने के नियम भी बदलाव नहीं किए गए है.