Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' में सिविल सोसाइटी से शामिल होने के आह्वान किए जाने के बाद दिल्ली में 22 अगस्त को सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों को बुलाया है. इस दौरान सभी को यात्रा से जुड़ी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसमें बुद्धिजीवी, लेखक आदि लोग हिस्सा होंगे और राहुल गांधी सभी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही अगले दिन यानि 23 अगस्त को कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के लिए अपना लोगो, टैगलाइन वेबसाइट जारी करेगी, इस दौरान भी राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं और उनके द्वारा ही इसको जारी किया जा सकता है.
22 अगस्त को होने वाला यह कार्यक्रम दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब में होने जा रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों को इस यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे. इसके बाद दोपहर में राहुल गांधी कंस्टीट्युशन क्लब पहुंचेंगे और सभी का आभार व्यक्त करने के साथ ही सबसे जानकारी लेंगे और अपने विचार रखेंगे. यह भी पढ़े: Mehngai Mukt Bharat Abhiyan: कांग्रेस का महंगाई को लेकर हल्ला बोल, 31 मार्च से 7 अप्रैल तक मोदी सरकार के खिलाफ चलाएगी अभियान
कांग्रेस अपनी 7 सितंबर को कन्याकुमारी से गांधी मंडपम से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरूआत करेगी. यह पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकालेगी. 3,500 किमी की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी.
यात्रा में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता शामिल होंगे और हर रोज राहुल गांधी करीब 22 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. यात्रा केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र राज्य में लंबी होने की उम्मीद है वहीं इनके मुकाबले गुजरात और हिमाचल प्रदेश में यात्रा का हिस्सा कम होगा.इसके साथ ही यात्रा का कुछ हिस्सा नाव की मदद से भी पूरा किया जा सकता है। भारत जोड़ो यात्रा के लिए 7 विभिन्न रुटों पर चर्चा हुई, लेकिन आखिर में सुरक्षा, भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यात्रा का रूट तय किया गया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, नवंबर महीने तक महराष्ट्र में यह यात्रा पहुंचने की उम्मीद है. वहीं मॉनसून सत्र के दौरान जो सांसद इस यात्रा में शामिल होंगे वह सदन में मौजूद नहीं रह सकेंगे. साथ ही सिविल सोसाइटी से जुड़े लोगों के अलावा राजनितिक पार्टियों में डीएमके शामिल हो सकती है.
कांग्रेस 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने के लिए उन सभी से अपील कर चुकी हैं जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं.
दरअसल उदयपुर के नव संकल्प चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस के आलाकमान ने तय किया था कि दो अक्टूबर से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हो, लेकिन अब कांग्रेस इस यात्रा को 7 सितंबर से शुरू करेगी, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे.