Russia-Ukraine War: रूसी हमले के बीच यूक्रेन में हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इन छात्रों को लाने के लिए केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) से तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए पूछा "और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा कि कितने छात्रों (Students)को बचाकर ला चुके हैं? कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं? हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान (Indian Evacuations From Ukraine) क्या है? इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है."
और त्रासदी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार को बताना होगा:
1. कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं।
2. कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।
3. हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान।
इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी ज़िम्मेदारी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2022
;
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग class="dropdown_articles">