अंबाला: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के बेड़े में पांच राफेल फाइटर जेट्स (Rafale Fighter Jets) शामिल हो गए हैं. इन फाइटर विमानों की अंबाला एयरबेस (Ambal Air Base) पर हैप्पी लैंडिंग हो गई है. हरियाणा के अंबाला में भारतीय वायुसेना के एयरबेस पर उतरने के बाद वाटर सैल्यूट (Water Salute) देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सहित वायुसेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. ये राफेल जेट विमान अंबाला एयरबेस पर आज दोपहर 2 बजे अपने पहले के निर्धारित समय की तुलना में दोपहर 3:15 बजे उतरे. कथित तौर पर मौसम की स्थिति के कारण देरी हुई, आसमान में इस दौरान बादल छाए रहे.
राफेल विमानों की सुरक्षित लैंडिंग के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने देश को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइटर्स अंबाला में सुरक्षित तरीके से लैंड कर चुके हैं. विमानों की लैंडिंग पर खुशी जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री ने वायुसेना को इसके लिए बधाई दी. रक्षा मंत्री ने कहा कि अब देश के दुश्मनों को सोचना होगा. यह भी पढ़ें: Rafale Fighter Jets Land in India: खत्म हुआ इंतजार, अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंड हुए पांचों राफेल विमान.
यहां देखें वीडियो:
#WATCH Water salute given to the five Rafale fighter aircraft after their landing at Indian Air Force airbase in Ambala, Haryana. #RafaleinIndia pic.twitter.com/OyUTBv6qG2
— ANI (@ANI) July 29, 2020
रक्षा मंत्री ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना देश के सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है. यह मल्टीरोल एयरक्राफ्ट निश्चित तौर पर देश की वायुसेना की ताकत को बढ़ाएंगे.
रक्षा मंत्री ने कहा, "मैं भारतीय वायुसेना को बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि 17 स्क्वॉड्रन, गोल्डन एरो अपने मिशन पर काम करता रहेगा. मुझे बेहद खुशी है कि इन विमानों के शामिल होने से वायुसेना की युद्धक क्षमता में समय पर बढ़ोतरी हुई है." रक्षा मंत्री ने राफेल के लिए फ्रांस सरकार का भी शुक्रिया किया.