रेडमी नोट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
रेडमी नोट 7 (Photo Credit- twitter)

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी बाय शाओमी सब ब्रांड के तहत रेडमी नोट 7 को बाजार में लाॅन्च कर दिया है. गौरतलब है कि शाओमी ने अभी कुछ दिन पहले घोषणा की थी रेडमी अब एक तरीके से स्वतंत्र ब्रांड होगा. यह स्मार्टफोन बाजार में 15 जनवरी यानी कि आज से उपलब्ध होगा.

रेडमी नोट 7 स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 7 में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे, पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा रहा है. इसके अलावा यह शानदार स्मार्टफोन मीयूआई 9 पर आधारित एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा. इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एलटीपीएस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है. रेडमी नोट 7 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

जानिए रेडमी नोट 7 कीमत?

रेडमी नोट 7 की कीमत तकरीबन 10,300 रुपये रखी जाएगी. इस कीमत पर 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. खबर के मुताबिक 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,400 रुपये रखे जाने की संभावना है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि रेडमी नोट 7 के प्रीमियम वेरिएंट में 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज है और इसका दाम 1,399 चीनी युआन (लगभग 14,500 रुपये) है.

टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक स्मार्टफोन को चीन में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. शाओमी रेडमी नोट 7 को भारत में कब तक उतारा जाएगा, ये बात अभी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लाॅन्च करेगी.

रेडमी नोट 7 कैमरा

इस शानदार स्मार्टफोन के अघर कैमेरे की बात की जाए तो इसमें में दो रियर कैमरे दिये जा रहे हैं. एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगाापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है जिसका अर्पचर एफ/1.8 और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.