पंजाब से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को लेकर UP पुलिस सड़क के रास्ते रवाना, यूपी पहुंचते ही होगी कोरोना जांच
मुख्तार अंसारी (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश पुलिस पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर यूपी के लिए रवाना हो चुकी है. करीब 15 घंटे के सफ़र के बाद मुख्तार अंसारी को लेकर पुलिस बांदा जेल पहुंचेगी. माफिया डॉन को पंजाब से बांदा जेल लाने के लिए उसके काफिले के साथ कड़ी व्यवस्था है. आगे-और पीछे यूपी पुलिस की गाड़ी चल रही है. बीच में मुख्तार अंसारी की एम्बुलेंस चल रही है. मुख्तार अंसारी को बीमारी होने की वजह से उसे एम्बुलेंस से यूपी लाया जा रहा है. इस बीच मीडिया के हवाले से खबर है कि माफिया डॉन अंसारी के साथ ही उसे लाने गए पुलिस वालों की कोरोना जांचा होगी.

खबरों के अनुसार बांदा जेल लाने के बाद मुख्तारी अंसारी का कोरोना टेस्ट करने के बाद उसे उच्च सुरक्षा वाली सेल में क्वोरंटीन में रखा जाएगा. वहीं बांदा की जेल में रखने को लेकर यूपी पुलिस द्वारा जेल के अन्दर और बाहर सुरक्षा बड़ा दी है. साथ ही जेल के मुख्य द्वार और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं. इसके साथ ही जेल अधिकारियों की तरफ से सख्त आदेश दिए गए है कि जेल के अंदर और बाहर आने जाने वाले कैदी के साथ ही अंदर आने वाले उनके परिजनों की कड़ी तलाशी के बाद ही जेल के अंदर छोड़ा जाए. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, दोनों बेटों से अवैध निर्माण मामले में पुलिस स्टेशन में करीब 3 घंटे हुई पूछताछ

मुख्तारी अंसारी को यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी लेकर आ रही है. लेकिन यूपी लाने से पहले माफिया डॉन की पत्नी और उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने उनके जान को खतरा बताया था. परिवार वालों का कहना था कि विकास दुबे की तरफ अफजाल अंसारी के साथ भी यूपी पुलिस इस तरह की घटना को अंजाम दे सकती है. मुख्तारी अंसारी की पत्नी ने तो पति के जान को खतरा का हवाल देते हुए राष्ट्रपति से मदद की गुहार लगा चुकी हैं.

बता दें कि 26 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 2 हफ्ते के भीतर मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने का आदेश दिया था.इसके बाद पंजाब सरकार के गृह और न्याय विभाग ने मुख्तार अंसारी को 8 अप्रैल से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने के लिए उपयुक्त इंतजाम करने के लिए 3 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को पत्र लिखा था. इस बीच, मुख्तार अंसारी को मोहाली की अदालत तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल की गई एम्बुलेंस को लेकर भी विवाद हो चुका है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था. लेकिन यह विवाद सुलझने के बाद उसे यूपी लाया जा रहा है. (इनपुट एजेंसी के साथ)